बातचीत पाठ Objective Questions
- ‘बातचीत’ शीर्षक निबंध के निबंधकार हैं
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) मोहन सकेश
(C) नामवर सिंह
(D) बालकृष्ण भट्ट
उत्तर- (D) बालकृष्ण भट्ट
- बालकृष्ण भट्ट का जन्म हुआ था
(A) 23 जून 1844
(B) 23 जून 1884
(C) 20 जुलाई 1902
(D) 18 सितंबर 1834
उत्तर- (A) 23 जून 1844
- कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है ?
(A) रेल का विकट खेल
(B) कछुआ धरम
(C) रेणुका
(D) प्राच्यविद्या
उत्तर- (A) रेल का विकट खेल
- ‘बातचीत’ साहित्य की कौन-सी विधा है ?
(A) उपन्यास
(B) कहानी
(C) निबंध
(D) नाटक
उत्तर- (C) निबंध
- बालकृष्ण भट्ट किस काल के रचनाकार हैं?
(A) आदिकाल
(B) भक्तिकाल
(C) रीतिकाल
(D) आधुनिक काल
उत्तर- (D) आधुनिक काल
- ‘बोलने से मनुष्य के रूप का साक्षात्कार होता है’ किसने कहा?
(A) बेन जॉनसन
(B) मार्क जॉनसन
(C) नील जॉनसन
(D) लिन जॉनसन
उत्तर- (A) बेन जॉनसन
- बालकृष्ण भट्ट ने किस पत्रिका का संपादन किया था?
(A) हुँकार
(B) हिन्दी प्रदीप
(C) आर्यावत
(D) पंजाब केसरी
उत्तर- (B) हिन्दी प्रदीप
- मनुष्य की बातचीत का उत्तम तरीका क्या है?
(A) विद्वतापूर्ण बात करना
(B) तर्कपूर्ण बात करना
(C) भीड़ से बात करना
(D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना
उत्तर- (D) अवाक होकर अपने से बातचीत करना
- ‘संवाद’ में सबसे महत्वपूर्ण क्या है?
(A) तर्क
(B) जिज्ञासा
(C) आत्मीयता
(D) प्रवाहपूर्ण भाषा
उत्तर- (C) आत्मीयता
- ‘संयोगिता स्वयंवर’ रचना है
(A) बालकृष्ण भट्ट की
(B) प्रताप नारायण मिश्र की
(C) श्रीनिवास दास की
(D) मैथिलीशरण गुप्त की
उत्तर- (C) श्रीनिवास दास की
- कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की नहीं है ?
(A) नूतन ब्रह्मचारी
(B) सौ अजान एक सुजान
(C) सद्भाव का अभाव
(D) परीक्षा गुरु
उत्तर- (D) परीक्षा गुरु
- कौन-सी रचना बालकृष्ण भट्ट की है?
(A) रेल का विकट खेल
(B) कछुआ धरम
(C) रेणुका
(D) प्राच्यविद्या
उत्तर- (A) रेल का विकट खेल
- बालकृष्ण भट्ट किस युग के रचनाकार हैं?
(A) भारतेन्दु युग
(B) प्रेमचन्द युग का
(C) द्विवेदी युग
(D) इनमें से कोई
उत्तर- (A) भारतेन्दु युग
- रॉबिंसन क्रूसो ने 16 वर्ष के उपरांत किसके मुख से एक बात सूनी ?
(A) फ्राइडे के
(B) सन्डे के
(C) एडीसन के
(D) स्टील के
उत्तर- (A) फ्राइडे के
- बातचीत के माध्यम से बालकृष्ण भट्ट क्या बतलाना चाहते हैं ?
(A) बातचीत की शैली
(B) भाषण की शैली
(C) संवाद की शैली
(D) इनमें कोई नहीं
उत्तर- (A) बातचीत की शैली